मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन महीने का अनाज ले जाने के दौरान आया तुफान, नदी में बहा राशन - mp latest news

तीन महीने का अनाज ले जाते समय बरगी बांध में अचानक तूफान आ गया. इससे नाव में सवार ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में ग्रामीणों का सारा अनाज नदी में डूब गया.

storm came while carrying three months of food grains
तीन महीने का अनाज ले जाने के दौरान आया तुफान

By

Published : May 17, 2021, 4:11 PM IST

जबलपुर।मगरधा ग्राम पंचायत के सचिव रूप राम सेन ने बताया कि राशन दुकान खुलने के बाद ग्रामीण 3 महीने का अनाज लेने नाव से दुकान पहुंचे थे. वापस लौटने के दौरान बरगी बांध में अचानक तूफान चलने लगा, जिसकी वजह से नाव पर सवार ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. घटना में नाव में रखा 3 महीने का अनाज नदी में डूब गया. नाव में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.

वन विभाग के कारण काम नहीं हो रहा है

सचिव रूप राम सेन ने बताया कि जमठार से कठोतिया के लिए दो साल से प्रधानमंत्री सड़क स्वीकृत है, टेंडर भी लगा हुआ है, लेकिन वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र न मिलने से कार्य नहीं हो पा रहा है. वन विभाग का कहना है की हमें जमीन के बदले जमीन चाहिए.

ये कैसी सरकारी योजना! 9 माह से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन

कई बार हुए ऐसे हादसे

ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. ग्राम पंचायत ने कई बार सांसद, विधायक, कलेक्टर और कमिश्नर समेत मुख्यमंत्री को इसकी शिकायत की है, लेकिन आज तक यहां न सड़क बनी है और ना ही आवागमन के साधन बने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details