जबलपुर।मगरधा ग्राम पंचायत के सचिव रूप राम सेन ने बताया कि राशन दुकान खुलने के बाद ग्रामीण 3 महीने का अनाज लेने नाव से दुकान पहुंचे थे. वापस लौटने के दौरान बरगी बांध में अचानक तूफान चलने लगा, जिसकी वजह से नाव पर सवार ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. घटना में नाव में रखा 3 महीने का अनाज नदी में डूब गया. नाव में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.
वन विभाग के कारण काम नहीं हो रहा है
सचिव रूप राम सेन ने बताया कि जमठार से कठोतिया के लिए दो साल से प्रधानमंत्री सड़क स्वीकृत है, टेंडर भी लगा हुआ है, लेकिन वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र न मिलने से कार्य नहीं हो पा रहा है. वन विभाग का कहना है की हमें जमीन के बदले जमीन चाहिए.