जबलपुर। नगर निगम जबलपुर में पदस्थ इंजीनियर कृष्णा रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनके सह कर्मियों में दहशत का माहौल है. लिहाजा इंजीनयर कृष्णा रावत के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने मांग की है कि हमारे भी सैम्पल लेकर टेस्ट लिए जाएं.
निगम इंजीनियर को हुआ कोरोना, साथी कर्मियों में दहशत का माहौल निगम में पदस्थ इंजीनियर कृष्णा रावत जोन क्रमांक 1 के किचन प्रभारी थे और उनकी ही देख रेख में खाना बना करता था. निगम इंजीनियर की देखरेख में खाना बनकर बांटा जाता था.
इस बीच कोरोना वायरस के लक्षण देखते हुए कृष्णा रावत और उनके साथ संभागीय अधिकारी, उपयंत्री, राजश्व निरीक्षक की जांच की गई और ये निर्देश दिए कि आप लोग घरों पर ही रहें, लिहाजा सभी निगम अधिकारी घर पर ही आइसोलेट हो गए.
जब बाकी सभी अधिकारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें वापस बुलाकर खाना बनाने की ड्यूटी में लगा दिया. जिसके बाद से अब अन्य साथी कर्मचारी इनके आने से दहशत में हैं.