जबलपुर। सिहोरा कृषि उपज मंडी से लगातार हो रही अनाज की चोरी और कमीशनखोरी से भड़के किसानों का सब्र जवाब देने लगा है. नाराज किसानों ने मंडी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने एक चोर को भी दबोचा, जो मंडी से ही अनाज चोरी करता था. चोरी में शामिल एक युवक को दबोच कर किसानों ने जहां जमकर लात घूंसे बरसाए, वहीं उसे पुलिस के हवाले कर FIR दर्ज भी कराई. गुस्साए किसानों ने सैकड़ों की तादाद में जमा होकर मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि प्रतिनियुक्ति पर आने वाले अधिकारियों की मिलीभगत के चलते मंडी से अनाज की लगातार चोरी हो रही है.
किसानों ने सड़क जाम की: फसल बेचने के बाद किसानों को मिलने वाली रकम से ही 2 प्रतिशत कमीशन मांगा जाता है. गुस्साए किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर भी करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन उनकी समझाइश का किसानों पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने अपना आंदोलन लगातार जारी रखा. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नाराज किसानों से काफी देर तक चर्चा की और जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया तब जाकर किसानों ने अपना आंदोलन खत्म किया.