जबलपुर।मध्यप्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रफत वारसी जबलपुर दौरे पर पहुंचे. रफत वारसी ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि, आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में मुसलमान कार्यकर्ताओं को भी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा. टिकट भी उन्हें मिलेगा जो कि पार्टी और मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता है, उनकी छवि जनता के सामने अच्छी हो और वह चुनाव जीत सके.
- आजादी के बाद से कांग्रेस ने अल्पसंख्यक के साथ किया छलावा
मध्यप्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद 70 वर्षों से कांग्रेस ने मुसलमानों के साथ छलावा किया है. उनका वोट लेकर सत्ता और हुकूमत चलाई. लेकिन उनकी सरकार में आज मुसलमानों की स्थिति बद से बदतर हो गई थी. लेकिन भाजपा की सरकार में न सिर्फ मुसलमानों की शिक्षा का स्तर सुधरा है, बल्कि आर्थिक हालात भी ठीक हुए है.