जबलपुर। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने जबलपुर लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. राकेश सिंह ने राहुल गांधी की हार पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में दिग्वियज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को राहत प्रदान की है, कि तुम अकेले नहीं हारे हो तुमारा नेता भी हार गया है.
कमलनाथ को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए: राकेश सिंह - लोकसभा चुनाव 2019
जबलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह की ऐतिहासिक जीत उन्होंने सीएम से इस्तीफा की मांग की है.
मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राकेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में तीन-तीन मुख्यमंत्री हुआ करते थे एक घोषित और दो शहडोह मुख्यमंत्री. दो मुख्यमंत्री चुनाव हार गए. वर्तमान मुख्यमंत्री अब अकेले ही बचे है वह अपना और अपने बेटे की सीट ही बचा पाए है. कमलनाथ पर प्रदेश के हर कांग्रेस प्रत्याशी को जीतने की जिम्मेवारी थी लेकिन वे एक जिले तक ही सीमित रह गए. इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश की जनता में कांग्रेस के खिलाफ कितना आक्रोश है.
राकेश सिंह ने कमलनाथ से मांग करते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ को तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए.