जबलपुर। छिंदवाड़ा में चौरई एसडीएम सीबी पटेल के मुंह पर कालिख पोतने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. एसडीएम के साथ हुई घटना करने से नाराज राज्य प्रशासनिक सेवा के तमाम अधिकारी लामबंद हो गए. एसडीएम जीपी पटेल के समर्थन में सोमवार से 2 दिन के लिए काम बंद हड़ताल कर दी है.
एसडीएम पर कालिख पोतने का विरोध, हड़ताल पर राज्य प्रशासनिक अधिकारी - अधिकारियों ने की कलमबंद हड़ताल
जबलपुर में एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने के मामले में राज्य प्रशासनिक सेवा के तमाम अधिकारी लामबंद हो गए. राजस्व अधिकारियों की इस हड़ताल में तहसीलदार, एसडीएम और अपर कलेक्टर भी शामिल हुए.
हड़ताल पर राज्य प्रशासनिक अधिकारी
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने घटना के विरोध में काम बंद हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. इस दौरान सभी अधिकारी राजस्व से जुड़े काम को नहीं करेंगे, लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. जिसके चलते कोविड-19 से जुड़े कार्यों को करने का काम प्रशासनिक अधिकारी लगातार कर रहे हैं. लेकिन, उन्होंने राजस्व संबंधित काम करने से साफ तौर पर मना ही कर दिया है.