मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसडीएम पर कालिख पोतने का विरोध, हड़ताल पर राज्य प्रशासनिक अधिकारी - अधिकारियों ने की कलमबंद हड़ताल

जबलपुर में एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने के मामले में राज्य प्रशासनिक सेवा के तमाम अधिकारी लामबंद हो गए. राजस्व अधिकारियों की इस हड़ताल में तहसीलदार, एसडीएम और अपर कलेक्टर भी शामिल हुए.

State administrative service officer strike
हड़ताल पर राज्य प्रशासनिक अधिकारी

By

Published : Sep 22, 2020, 2:35 AM IST

जबलपुर। छिंदवाड़ा में चौरई एसडीएम सीबी पटेल के मुंह पर कालिख पोतने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. एसडीएम के साथ हुई घटना करने से नाराज राज्य प्रशासनिक सेवा के तमाम अधिकारी लामबंद हो गए. एसडीएम जीपी पटेल के समर्थन में सोमवार से 2 दिन के लिए काम बंद हड़ताल कर दी है.

हड़ताल पर राज्य प्रशासनिक अधिकारी
इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को एक ज्ञापन भी सौंपा है. जिसमें की कालिख पोतने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारियों ने प्रदेश सरकार से सुरक्षा मांगी है. राजस्व अधिकारियों की इस हड़ताल में तहसीलदार, एसडीएम और अपर कलेक्टर भी शामिल हुए. हड़ताल का रुख अख्तियार करने वाले राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह की बीते दिनों घटना चौरई में हुई है, वह बहुत ही दुखद है. एक अधिकारी जनता और जनप्रतिनिधि दोनों की समस्या को सुनने के लिए होता है, बावजूद इसके मुंह पर कालिख पोतना निंदनीय घटना है.

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने घटना के विरोध में काम बंद हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. इस दौरान सभी अधिकारी राजस्व से जुड़े काम को नहीं करेंगे, लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. जिसके चलते कोविड-19 से जुड़े कार्यों को करने का काम प्रशासनिक अधिकारी लगातार कर रहे हैं. लेकिन, उन्होंने राजस्व संबंधित काम करने से साफ तौर पर मना ही कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details