जबलपुर।मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जबलपुर पहुंची. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीसीसीआई के फैसले से वे बेहद खुश हैं. महिला क्रिकेटरों को पुरुषों की तरह वेतन देने का बीसीसीआई ने फैसला लिया है. उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह और क्रिकेट प्रशासकों को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा अब न केवल क्रिकेट बल्कि अन्य खेलों में भी इसी तरह समानता आएगी. (bcci hikes fees for women cricketers) मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कटनी में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंची थी.
महिला क्रिकेटरों को पुरुषों की तरह वेतन का निर्णय:जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा में खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि, महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरुष टीम के बराबर वेतन देने का फैसला सराहनीय है. इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह और क्रिकेट प्रशासकों को बधाई भी दी. यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि अब महिला और पुरुष खिलाड़ियों में समानांतर भाव देखने को मिलने लगा है. देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट से समानता प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. उम्मीद है जल्द अन्य खेलों में भी ऐसा देखने को मिलेगा. यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद देश में महिला समानता की आवाज मजबूत हुई है. बीसीसीआई के इस निर्णय के बाद समाज के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसा ही बदलाव आएगा. (yashodhara raje scindia happy with bcci decision) (mp yashodhara raje scindia welcome bcci decision)