जबलपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. लॉकडाउन लगने के बाद से ही सभी ट्रांसपोर्ट को बंद कर दिया गया था, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन एक बार फिर जबलपुर हवाई अड्डे से विमान, घरेलू उड़ान भरने को तैयार हैं. जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से आज से यात्री विमान की आवाजाही शुरू हो गई है. लॉकडाउन के चलते 27 मार्च से डुमना एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान बंद कर दी गई थी, लेकिन अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से उड़ान शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं.
एयर इंडिया ने भी दिल्ली से जबलपुर और जबलपुर-दिल्ली की फ्लाइट भी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट मंगलवार की शाम 6:10 पर दिल्ली से जबलपुर पहुंचेगी और फिर करीब शाम को 6:55 पर यही फ्लाइट वापस दिल्ली के लिए लौटेगी. एयर इंडिया की फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को है.