जबलपुर।नागपुर-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के रैपुरा गांव के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी की कार सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सिहोरा का ट्रैक्टर व्यवसायी था, जो किसी काम से जबलपुर आ रहा था. भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.
भीषण हादसे में कार के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, सिहोरा निवासी अनिकेत वासुदेव रविवार को अपनी कार से किसी काम से जबलपुर जा रहा था. NH-30 रैपुरा गांव के पास रोड किनारे खड़े ट्रक के पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई. हादसा इतना भीषण था कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पनागर पुलिस को दी.