जबलपुर । आज चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस है और इसी बलिदान दिवस में शामिल होने के लिए शहीद राजगुरु के पोते सत्यशील राजगुरु आज जबलपुर पहुंचे . उन्होने देश के लिए शहीद हुए आजाद-राजगुरु-भगत सिंह और सुखदेव को मरणोपरांत भारत रत्न देने की सरकार से मांग की है. साथ ही उन्होने सरकार से आग्रह किया है, कि देश के हर जिले में शहीदों की प्रतिमा लगवाई जाए.
ईटीवी भारत से रूबरू हुए शहीद राजगुरु के पोते सत्यशील
पूना से जबलपुर पहुंचे राजगुरु के पोते सत्यशील ने कहा, कि आज चन्द्रशेखर जी का बलिदान दिवस है और ये मेरा सौभाग्य है कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं. उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि देश के हर शहर में शहीदों की प्रतिमा लगाई जाए.
शहीदों को भारत रत्न दिलाने के लिए सभी करें प्रयास