जबलपुर। पाटन थाने से एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित सिंह ने थाने में पदस्थ एएसआई सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
जेल से हथकड़ी छुड़ाकर रफूचक्कर हुआ आरोपी,एसपी ने सात पुलिसकर्मियों को किया निलंबित - मध्यप्रदेश न्यूज
जबलपुर के पाटन थाने से एक आरोपी फरार हो गया है. आरोपी के फरार हो जाने के बाद एसपी ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि जिस समय आरोपी रामसेवक हथकड़ी को निकालकर फरार हुआ है. उस समय यह पुलिसकर्मी थाने में मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक 4 जनवरी की रात को इलाहाबाद बैंक में ही पदस्थ चपरासी रामसेवक ने बैंक के लॉकर से करीब दो लाख रुपए निकालकर रफूचक्कर हो गया था.
बैंक प्रबंधन द्वारा चोरी की शिकायत करने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिसमें उन्होंने पाया कि. बैंक में ही पदस्थ चपरासी रामसेवक ने लॉकर से दो लाख रुपए निकाले थे. पाटन पुलिस ने आरोपी रामसेवक को गिरफ्तार भी कर लिया था. पुलिस ने आरोपी रामसेवक से करीब एक लाख रुपए नगद भी वसूल कर लिए थे. जबकि बचे हुए पैसे वसूल करने के लिए उसे पुलिस ने रिमांड में लिया था. आरोपी के जेल से फरार होने पर एसपी अमित सिंह ने ड्यूटी को गंभीरता से नहीं लेने पर सातों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही आरोपी रामसेवक की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की है. जो उसके तमाम ठिकानों पर लगातार छापा मारकर गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं.