जबलपुर। जबलपुर हाईकोर्ट के नॉर्थ ब्लॉक की बिल्डिंग में लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. घटना स्थल पर पहुंचे एसपी अमित सिंह ने आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बतायी है. उन्होंने कहा कि जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें अनुउपयोगी फर्नीचर रखा हुआ था, जो जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुका है.
VIDEO: जबलपुर हाईकोर्ट में लगी आग पर पाया गया काबू, फर्नीचर सहित दस्तावेज जलकर खाख - शार्ट सर्किट
सोमवार की शाम जबलपुर हाईकोर्ट की बिल्डिंग में लगी भीषण आग को बुझाने के लिये नगर निगम सहित केंद्र सुरक्षा संस्थानों की 15 फायर ब्रिगेड गाड़ियां बुलाई गयी थीं. आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.
एसपी अमित सिंह ने जांच के बाद आग लगने के मुख्य कारण साफ होंगे. साथ ही उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही है. हाईकोर्ट की बिल्डिंग में लगी आग की लपटें इतनी तेंज थीं कि उन्हें देखकर हर कोई हैरान था. आग लगने के बाद आनन-फानन में वहां मौजूद वकीलों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी थी. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
सोमवार की शाम लगी आग को बुझाने के लिये नगर निगम सहित केंद्र सुरक्षा संस्थानों की 15 फायर ब्रिगेड गाड़ियां बुलाई गयी थीं. अचानक लगी आग भीषण आग से बिल्डिंग में रखा फर्नीचर पूरी तरह से जल चुका है. ये बात भी सामने आ रही है कि कुछ दस्तावेज भी आग की लपेट में आने से राख हो चुके हैं.