जबलपुर।सोशल मीडिया में पुलिस का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अमित सिंह ने वीडियो का खंडन किया है. एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो पूरी तरह से फेक है. ऐसा कोई भी आदेश पुलिस प्रशासन की ओर से नहीं दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि वायरल वीडियो का लॉकडाउन से कोई सरोकार नहीं है.
जबलपुर में लोगों के बाहर निकलने पर गोली मारने का आदेश फर्जी, एसपी ने किया खंडन - जबलपुर में गोली मारने का आदेश फर्जी
जबलपुर में वायरल हो रहे गोली मारने संबंधी वीडियो का एसपी अमित सिंह ने खंडन किया है, साथ ही वीडियो के जरिए अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर दी गई है.
जबलपुर में गोली मारने का आदेश फर्जी
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कहा है कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई हैं. अमित सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि कोई अफवाह न फैलाएं. उन्होंने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
बता दें बीते 24 घंटों से एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है की कोई भी घर से बाहर न निकले. जबलपुर में देखते ही गोली मारने के आदेश हैं.