मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर पुलिस की मांगों को उठाना आरक्षक को पड़ा भारी, एसपी ने किया निलंबित - jabalpur police news

जबलपुर में पुलिस आरक्षक ने सोशल मीडिया पर पुलिस की मांगे उठाई थीं, जिसे लेकर एसपी ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

सोशल मीडिया पर पुलिस की मांगे उठाना आरक्षक को पड़ा भारी

By

Published : Oct 15, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 8:52 PM IST


जबलपुर। नूनसर पुलिस चौकी में पदस्थ एक आरक्षक को सोशल मीडिया में पुलिस की मांगों को लिखना और उन्हें उठाना महंगा पड़ गया. आरक्षक ने सोशल मीडिया पर पुलिस की मांगे पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की बात लिखी थी. उक्त मामले में एसपी ने आरक्षक पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.

सोशल मीडिया पर पुलिस की मांगे उठाना आरक्षक को पड़ा भारी

नूनसर पुलिस चौकी में पदस्थ शुभम वीजपेई पिछले दिनों फेसबुक-व्हाट्सएप और ट्विटर के माध्यम से पुलिस की मांगों को जनता के सामने ला रहा था. इतना ही नहीं मांगे पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की धमकी तक दे डाली थी. मामला जब एसपी अमित सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने आरक्षक द्वारा फैलाए गए संदेशों को पुलिस तथा कदाचरण के खिलाफ माना है.

एसपी ने बताया कि आरक्षक शुभम ने पुलिस नियम की घोर अवहेलना की है, जिसके चलते उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं आरक्षक पर विभागीय जांच की जाएगी और जांच में गलती पाई गई तो आरक्षक के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 15, 2019, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details