मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: पुत्र ने की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जिले के आधारताल में एक व्यक्ति ने अपने पिता की हत्या कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Son murdered father
पुत्र ने की पिता की हत्या

By

Published : Dec 20, 2019, 12:09 AM IST

जबलपुर।जिले के आधारताल में एक व्यक्ति द्वारा अपने पिता की हत्या का मामला सामने आई है. पिता शराब के नशे में अपने बेटे से विवाद कर रहा था, तभी विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.

पुत्र ने की पिता की हत्या

मृतक का नाम रघुनंदन पटेल है, जो मझगवां का रहने वाला है और आधारताल के जवाहर नगर में एक किराए के मकान में अपने बेटे-बहू और पत्नी के साथ रहता था. पिता-पुत्र दोनों ही आधारताल में सब्जी का ठेला लगाते थे. शराब के नशे में रोजाना ही पिता-पुत्र का विवाद होता रहता था, इसी कड़ी में गुरुवार को भी दोनों एक बार फिर शराब पीकर घर पहुंचे और विवाद करने लगे. ये विवाद इतना बढ़ गया कि नागेंद्र ने हाथों से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी.

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है. वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details