जबलपुर। 40 वर्षीय प्रशांत ठाकुर की हत्या के मामले में पुलिस ने चंद घंटे में ही आरोपी को धर दबोचा है. रांझी पुलिस ने आरोपी को अधारताल रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की मां से मृतक के अवैध संबंध थे. कई बार आरोपी ने मृतक को अपने घर आने के लिए भी मना किया था, लेकिन आरोपी मानने को तैयार नहीं था. जिसके बाद उसने अपने मां के प्रेमी की हत्या करने का मन बना लिया.
मां के प्रेमी को बेटे ने उतारा मौत के घाट, 15 साल से चल रहा था अफेयर - पुलिस
जबलपुर में एक बेटे ने अपनी मां के प्रेमी की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
बेटे ने लाठी-डंडे से पीटकर की मां के प्रेमी की हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक का बीते 15 साल से आरोपी के घर आना जाना था, मना करने के बावजूद आरोपी ने कई बार जबरन उसके घर आने की कोशिश भी की थी, जिसके चलते पहले भी कई बार विवाद हुआ था. वारदात की देर रात शराब पीकर मृतक प्रशांत उसके घर पहुंच गया, जोकि उसे नागवार गुजरा. आवेश में आकर उसने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीरज वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी को स्टेशन मास्टर की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Nov 26, 2019, 10:45 AM IST