मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटे ने मां पर किया पत्थर से किया हमला, घायल कर मौके से भागा - Son attacks mother in Jabalpur

जबलपुर में एक बेटे में खाने के विवाद को लेकर अपनी मां के सर पर पत्थर से वार कर दिया और घर से भाग गया. महिला ने होश आने पर इसकी शिकायत थाने में की अब पुलिस आरोपी बेटे की तलाश कर रही है.

Jabalpur
बेटे ने पत्थर से किया मां पर हमला

By

Published : Jan 15, 2021, 10:01 PM IST

जबलपुर। कहते है मां का रिश्ता दुनिया में सबसे ऊंचा होता है पर संस्कारधानी जबलपुर में आज एक कलियुगी बेटे ने इन रिश्तों की मयार्दाओं को तार-तार कर दिया. मामूली बात पर बेटे ने मां का सिर फोड़ दिया औऱ घायल हालात में उसे छोड़ कर फरार हो गया.

होश आने पर लिखवाई थाने में रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि कंचनपुर भट्टा मोहल्ला निवासी दिलीप चौबे ने अपनी मां को आंगन में पड़े पत्थर से वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया. जब मां को होश आया तो पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपने लाड़ले की करतूत पुलिस को बताई.

खाना मांगने को लेकर हुआ विवाद

थाना अधारताल अंतर्गत भट्टा मौहल्ला निवासी उमा चौबे ने थाने के रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका बेटा दिलीप चौबे आवारा किस्म का है, कोई काम धंधा नहीं करता है, हर समय उससे विवाद करता हैं. दोपहर को वह घर आया और कहने लगा कि खाना दो तो मां ने कहा कि खाना वहीं रखा है निकालकर खा लो. इसी बात पर से बेटा दिलीप उसके साथ गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर आंगन में पड़े पत्थर से बेटे ने मां पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. पुलिस पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details