जबलपुर| कांग्रेस प्रत्याशी और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने जबलपुर में अस्थायी तौर पर रहने वाले सैनिकों के वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया को रजिस्ट्रेशन एक्ट का उल्लंघन बताया है. विवेक तन्खा ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों पर भाजपा के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने विवेक तन्खा के आरोपों को गलत बताया है.
विवेक तन्खा ने सेना के अधिकारियों पर लगाए बीजेपी से सांठगांठ के आरोप, तो डीएम ने दिया दो टूक जवाब
जबलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा का दावा है कि उनके पास इस बात के सबूत हैं. जिसमें सेना के वाहन का इस्तेमाल कर सैनिकों को मतदान केंद्रों तक ले जाकर वोटिंग कराई गई.
जबलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा का दावा है कि उनके पास इस बात के सबूत हैं. जिसमें सेना के वाहन का इस्तेमाल कर सैनिकों को मतदान केंद्रों तक ले जाकर वोटिंग कराई गई. मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज ने का कहना है कि निष्पक्षता के साथ वोटर लिस्ट में नाम जोड़े गए थे, क्योंकि सेना के अधिकारियों ने सैनिकों के वोटर कार्ड को जांच किया था और उसके बाद ही वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया गया था.
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग द्वारा फार्म 6 के तहत वोटर रजिस्ट्रेशन के तमाम प्रावधानों का पालन किया गया है. ऑर्डनरी रेसिडेंस के दायरे में आने वाले सभी सैनिकों का पंजीयन वोटर के रूप में किया गया जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं की गई है. कांग्रेस द्वारा फर्जी वोटिंग कराने के आरोपों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने गलत बताया है.