जबलपुर।जिस तरह से पेड़ों की कटाई हो रही है यह आने वाले वातावरण के लिए नुकसानदायक साबित होगा. जिस तेजी से वृक्षों को काटा जा रहा है, उसी तेजी से अगर वृक्षारोपण पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो उससे आने वाले समय में सबको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी का भी एक बड़ा कारण है पेड़ पौधे को काटना. इसी सोच के साथ आज जबलपुर में समाजसेवियों ने की वृक्षारोपण शुरुआत की.
सरकार और जिला प्रशासन भले ही पौधों को लगाने में पहल ना करें, लेकिन शहर के बहुत से समाजसेवी ऐसे हैं जो कि अपने दम पर पर्यावरण को संतुलित करने का प्रयास कर रहे हैं. इन्हीं में से एक समाजसेवी हैं, सोनू दुबे जो कि अपने खर्च से शहर में खाली पड़ी जमीनों पर वृक्षारोपण कर रहे हैं. सोनू दुबे ने शुरुआत में सड़कों के बीच बने डिवाइडर में पौधरोपण का काम शुरू किया है. सोनू दुबे ने अभी तक करीब डेढ़ सौ पौधों को डिवाइडर के बीच लगाया हैं.
पौधों को बचाए और रखने का जिम्मा भी स्वयं संभाला