मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुस 90 वर्षीय महिला के हाथों से सोने के कंगन निकाल ले गए लुटेरे, CCTV में कैद वारदात - theft case at home

जबलपुर जिले के मदनमहल थाना क्षेत्र में एक 90 साल की बुजुर्ग महिला के साथ लूट का मामला सामने आया है.

Robbers imprisoned in CCTV
सीसीटीवी में कैद लुटेरे

By

Published : Sep 3, 2020, 7:51 AM IST

जबलपुर।जिले में एक 90 साल की बुजुर्ग महिला के साथ घर में घुसकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मामला मदनमहल थाना क्षेत्र के राइट टॉउन इलाके का है, जहां बुजुर्ग महिला नेमद देवी के घर में अल सुबह दो लुटेरे घर में घुसकर जबरन उनके हाथों से जबरन दो सोने के कंगन छीन लिए. बुजुर्ग महिला के चीखने-चिल्लाने के बाद दोनों लुटेरे वहां से फरार हो गए. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बुजुर्ग महिला से लूट

ये भी पढ़े-अनलॉक 4.0 में स्कूल तो खुले नहीं, लेकिन पढ़ाई होगी, आखिर क्यों दुविधा में हैं छात्र और टीचर

शहर के पॉश इलाके में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. दोनों अज्ञात लुटेरे सीसीटीवी में कैद हैं, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि दोनों स्कूटर से वारदात को अंजाम देने के मंसूबे से पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के दोनों कंगन करीब तीन तोला वजनी थे. थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने ये संभावना जताई है कि आरोपियों की संख्या दो से अधिक हो सकती है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details