मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागपंचमी पर दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - Snake-serpent

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में शोभापुर पहाड़ी में स्थित सिद्धकुंड में नागपंचमी के दिन नाग-नागिन का जोड़ा देखने को मिला है. इस दौरान कुछ लोगोंं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

snake serpent
नागपंचमी पर दिखा नाग-नागिन का जोड़ा

By

Published : Jul 25, 2020, 3:48 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में शोभापुर पहाड़ी में स्थित सिद्धकुंड में नागपंचमी के दिन नाग-नागिन का जोड़ा देखने को मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां ये नाग नागिन का जोड़ा कई सालों से है, जोकि अक्सर देखने को मिलता है. नागपंचमी के अवसर पर शनिवार को नाग-नागिन के जोड़े को देखने के लिए काफी लोग पहुंचे, वहीं कुछ लोगोंं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

नागपंचमी पर दिखा नाग-नागिन का जोड़ा

कहा जाता है कि नाग-नागिन के जोड़े का मिलन करने के दृश्य को देखना शुभ होता है. वहीं मान्यता ये भी है कि जब कहीं नाग और नागिन एक साथ नजर आते हैं तो यह खुशहाली का संदेश होता है. जानकारों की मानें तो मानसून के पहले नाग-नागिन के मिलन का समय होता है.

गौरतलब है कि हर साल नागपंचमी पर बड़ी संख्या में सपेरे शहर पहुंचते थे, जो नागों का पूजन कराते थे, हालांकि वन विभाग ने सांपों को पकड़ने पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बाद भी सपेरे आते थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण सपेरे कहीं दिखाई नहीं दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details