जबलपुर। कोरोना काल के दौरान घरों में घुसे रहने से जिनके स्वास्थ में असर पड़ा है, उनके लिए जबलपुर स्मार्ट सिटी में ओपन जिम की व्यवस्था की गई है. इसके लिए विभाग ने करीब 20 से 25 लाख रुपए खर्च किए हैं. ओपन जिम खोलने का उद्देश्य स्मार्ट सिटी का ये है कि कोरोना काल में लोगों का कसरत करना आसान होगा. इसके अलावा इस मशीन से मुफ्त में जिम किया जा सकता है, हालांकि कांग्रेस ने इसे पैसे की बर्बादी बताया है.
कोरोना काल में कसरत करके सेहत बनाना अब आसान हो गया है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में साल भर बाद ही सही पर शहर के 10 स्थानों में से 6 स्थानों पर ओपन जिम शुरू कर दिए गए हैं. जबकि चार अन्य स्थानों पर ओपन जिम को जल्द ही शुरू करने की तैयारी स्मार्ट सिटी कर रहा है. मानस भवन में बीते 6 माह से रखें उपकरणों में से आधे ओपन जिम में लगा दिए हैं और आधे स्टोर रूम में रखे-रखे कबाड़ हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही सभी 10 स्थानों में ओपन जिम का सेट लगाकर उसे शुरू कर दिया जाएगा.
ओपन जिम खोलने का उद्देश्य
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन में लोग काफी लंबे समय तक घरों के अंदर ही रहे हैं और अब अनलॉक हुआ है तो लोग बाहर जाकर स्वास्थ रहने के लिए कसरत करना चाह रहे हैं. जिसको देखते हुए स्मार्ट सिटी ने शहर के दस स्थानों को चिन्हित कर यहां पर उपकरण लगाना शुरू कर दिए हैं. स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव का कहना है कि वर्तमान समय को देखते हुए स्वास्थ रहने के लिए कसरत करना जरूरी है. इसी को देखते हुए शहर के दस स्थानों में कसरत करने की मशीन लगवाई जा रही हैं, जिसका बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं उपयोग अपने आपको स्वास्थ्य और फिट रखने के लिए कर सकते हैं.
शहर के इन स्थानों में शुरू किए गए ओपन जिम
ओपन जिम खोलने को लेकर करीब 1 साल से स्मार्ट सिटी के अधिकारी जगह तलाश कर रहे थे और आखिरकार शहर के 10 स्थानों को चिन्हित किया गया है जो कि गुलोआ ताल, ग्वारीघाट, मानस भवन के पीछे, शिवनगर और एमएलबी स्कूल के पास उपकरण लगा दिए गए हैं. जबकि मदन महल और मेडिकल के पास जल्द ही उपकरणों को लगाने की तैयारी की जा रही है.