जबलपुर: बीते दिनों फ्लाईबिग एयरलाइन कंपनी के संचालक संजय मंडविया जबलपुर आए थे, उन्होंने जानकारी दी है कि जबलपुर, इंदौर, भोपाल और रायपुर के लिए जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी. इस कंपनी के पास अपना एक 72 सीटर प्लेन है, जो फिलहाल इंदौर और रायपुर को जोड़ेगा और जल्दी ही, इसमें जबलपुर भोपाल जैसे शहर भी जुड़ जाएंगे.
छोटे शहरों को मिलेगी नई एयरलाइन कंपनी की सेवाएं छोटे शहरों को हवाई सेवा का लक्ष्य
संजय मंडाविया का कहना है कि छोटे शहरों में अभी भी हवाई यात्राओं के लिए पर्याप्त साधन मुहैया नहीं है, जबकि छोटे शहरों में भी हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए वह छोटे शहरों को आपस में जोड़ने वाली सेवाएं शुरू करना चाहते हैं.
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर भी जुड़ेगा
बिलासपुर के लोगों ने भी बिलासपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लोग संजय मंडाविया से मिलने के लिए जबलपुर पहुंचे और इन लोगों ने बिलासपुर के लिए सेवाएं शुरू करने की मांग रखी. अभी बिलासपुर के ज्यादातर लोगों को हमारी यात्रा के लिए रायपुर जाना पड़ता है. इन लोगों का कहना है कि बिलासपुर में पर्याप्त संभावनाएं हैं और बिलासपुर से ही हवाई सेवा शुरू होने चाहिए.
पुराने हवाई रूट पर छोटे शहरों को जोड़ेंगे
जबलपुर में पहले भी इंडिगो जेट एयरवेज, किंगफिशर की उड़ानें शुरू हुई थीं, लेकिन ज्यादातर उड़ाने बंद हो गईं, फिलहाल इंडियन एयरलाइंस कि मुंबई दिल्ली और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवाएं हैं इसके अलावा स्पाइसजेट भी जबलपुर में हवाई सेवा मुहैया करवा रहा है. बाकी लोगों ने जबलपुर को अपने रूट से अलग कर दिया है.
जबलपुर एयरपोर्ट का विकास भी किया जा रहा है, इसमें लगभग 400 करोड़ रुपया खर्च हो रहा है. इस पैसे के खर्च होने के बाद जबलपुर एयरपोर्ट पर बड़े विमान भी उतर सकेंगे. तब हो सकता है कि जबलपुर देश के हवाई नक्शे में नजर आने लगे. फिलहाल जबलपुर के लोगों को उम्मीद है कि नई विमान सेवा शुरू होगीं तो यह बंद नहीं होंगी.