जबलपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन ने काफी कुछ बदल दिया है. हालांकि, अब बहनें भाई की सुरक्षा के लिए नए उपाय खोज रही हैं. इसी कड़ी में जबलपुर में अपने भाइयों के लिए बाजार में राखी खरीदने वाली बहनें पसंदीदा राखी तो ले ही रही हैं, साथ ही रुमाल की मैचिंग के मास्क खरीदने में भी काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं.
भाइयों के लिए राखी के साथ रुमाल-मैचिंग मास्क भी खरीद रही बहनें - Raksha Sutra
इस साल कोरोना महामारी के चलते सभी अपनी-अपनी सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं. इसी कड़ी में रक्षाबंधन पर राखी खरीदने वाली बहनें भाई के लिए रुमाल के साथ-साथ मैचिंग मास्क भी खरीद रही हैं.
रक्षाबंधन के पर्व पर भाई की कलाई पर राखी के साथ बंधने वाले रूमाल की मैचिंग के मास्क की मांग काफी बढ़ गई है. बहनों का कहना है कि रक्षाबंधन के पर्व पर भाई उनकी रक्षा करने का संपल्प लेते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए बहनों का भी फर्ज बनता है कि वे अपने भाइयों की सेहत और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखें. अब वे पारंपरिक राखी तो खरीद ही रही हैं, साथ ही रुमाल और उसके मैचिंग वाला मास्क भी भाइयों को भेंट कर रही हैं.
कई बहनों ने अपने भाइयों के लिए बकायदा सैनिटाइजर भी खरीद लिया है, ताकि रक्षाबंधन के मौके पर जब भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधें तो मिठाई के साथ-साथ भाई को संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइजर भी गिफ्ट कर सकें. व्यापारी भी मानते हैं कि कोरोना महामारी के दौर में बाजार पर बुरा असर पड़ा है, पर जो भी बहनें दुकानों पर पहुंच रही हैं, वे राखी के साथ रुमाल और मैचिंगमास्क खरीदना नहीं भूल रही हैं.