मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की मौत पर सिंगर इशिता विश्वकर्मा ने जताया दुःख, दी श्रद्धांजलि

सिंगर इशिता विश्वकर्मा ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुःख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ उन्होंने सुशांत के साथ बिताए पलों को भी याद किया.

singer-ishita-vishwakarma
इशिता विश्वकर्मा

By

Published : Jun 15, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 6:21 PM IST

जबलपुर।अभिनेतासुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा फिल्म जगत शोक में हैं. सिंगर इशिता विश्वकर्मा ने भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दःख जताया है, साथ ही उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह के साथ बिताए गए उन पलों को भी ईटीवी भारत से साझा किया, जब वे सारेगामा के सेट पर आए थे और इशिता से बात की थी. सुशांत ने इशिता की गायिकी की खूब तारीफ की थी.

इशिता विश्वकर्मा ने अभिनेता सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि दी

इशिता ने बताया कि, सुशांत सिंह एक उम्दा खुशदिल इंसान थे. आखिर उन्होंने मौत को क्यों गले लगाया ये समझ से परे है. हमें तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि, वो अब हमारे बीच नहीं है. इशिता ने बताया कि, जब वे सारेगामा के सेट पर आए थे, तो सभी प्रतियोगियों से उनकी खूब हंसी मजाक भी किया था. सारेगामा के मंच पर सुशांत सिंह ने इशिता से कहा था कि, इतनी कम उम्र में इतना अच्छा गाना कैसे गा लेती हो.

फिल्म एक्टर सुशांत सिंह की मौत पर दुःख जताते हुए इशिता ने कहा कि, हम कलाकारों के लिए ये समय बहुत ही खराब दौर है. ढाई महीने के लॉकडाउन में कलाकारों को कहीं से भी राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. अब जबकि अनलॉक1.0 में सभी संस्थाएं धीरे-धीरे खुल रही हैं, ऐसे में सरकार अभी भी कलाकारों को राहत देने के मूड में नहीं है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह एक अच्छे कलाकार थे, जो कि सिर्फ हंसना-हंसाना जानते थे, ऐसे में आखिर क्यों वे डिप्रेशन में चले गए, ये सोचने वाली बात है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details