मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Urban Body Election MP 2022 : महाभारत सीरियल के श्रीकृष्ण नितीश भारद्वाज बोले - हिंदुओं को सड़कों पर उतरने को मजबूर किया जा रहा है - Former MP Nitish Bhardwaj said

जबलपुर पहुंचे महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद नितीश भारद्वाज (Former MP Nitish Bhardwaj) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उदयपुर और अमरावती जैसी घटनाओं के लिए तुष्टिकरण की नीति जिम्मेदार है. नितीश भारद्वाज ने मतदाताओं से अपील की कि कांग्रेस के प्रत्याशियों को वोट देकर उन्हें संवैधानिक अधिकार संपन्न न बनाएं. (Shri Krishna of Mahabharata serial) (Former MP Nitish Bhardwaj said) (Hindus forced to take on streets)

Former MP Nitish Bhardwaj said
महाभारत सीरियल के श्रीकृष्ण नितीश भारद्वाज बोले

By

Published : Jul 6, 2022, 7:53 PM IST

जबलपुर।पूर्व सांसद नितीश भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेसियों को संवैधानिक अधिकार मिलेंगे तो देश में नफरत बढ़ेगी. भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार के समर्थन में प्रचार करने जबलपुर पहुंचे नितीश भारद्वाज ने कहा कि हिंदू शांतिप्रिय हैं. हिंदुओं को सड़कों पर उतरने पर मजबूर किया जा रहा है. नितीश भारद्वाज ने जबलपुर के मतदाताओं से हिंदुत्व का साथ देने की अपील की.

भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में अपील :पूर्व सांसद ने भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस को संवैधानिक अधिकार मिलने पर देश में नफरत बढ़ेगी. उन्होंने कांग्रेस के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा है कि इस पार्टी का इतिहास हमेशा दंगों का रहा है.आज के दौर में हिंदुओं को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया जा रहा है. जबकि हिंदू का मूल स्वभाव हिंसा का नहीं बल्कि शांतिप्रिय हैं और हिंदुत्व शांति का मार्ग दिखाती है.

BJP MP President VD Sharma : उदयपुर व अमरावती जैसी घटना अगर एमपी में होती तो अब तक अपराधियों को नेस्तनाबूद कर देते

हिंदुओं पर लगातार हो रहा अत्याचार :उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. देश में बढ़ते आतंकवाद पर चिंता जताते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि पहले देश के सरहदी इलाकों में ही आतंकवाद सिर उठाता था, लेकिन अब देश के भीतरी हिस्सों में भी आतंक पनपने लगा है और कांग्रेस आतंकियों का खुलकर समर्थन करती है. (Shri Krishna of Mahabharata serial) (Former MP Nitish Bhardwaj said) (Hindus forced to take on streets)

ABOUT THE AUTHOR

...view details