जबलपुर।पूर्व सांसद नितीश भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेसियों को संवैधानिक अधिकार मिलेंगे तो देश में नफरत बढ़ेगी. भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार के समर्थन में प्रचार करने जबलपुर पहुंचे नितीश भारद्वाज ने कहा कि हिंदू शांतिप्रिय हैं. हिंदुओं को सड़कों पर उतरने पर मजबूर किया जा रहा है. नितीश भारद्वाज ने जबलपुर के मतदाताओं से हिंदुत्व का साथ देने की अपील की.
भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में अपील :पूर्व सांसद ने भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस को संवैधानिक अधिकार मिलने पर देश में नफरत बढ़ेगी. उन्होंने कांग्रेस के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा है कि इस पार्टी का इतिहास हमेशा दंगों का रहा है.आज के दौर में हिंदुओं को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया जा रहा है. जबकि हिंदू का मूल स्वभाव हिंसा का नहीं बल्कि शांतिप्रिय हैं और हिंदुत्व शांति का मार्ग दिखाती है.