जबलपुर।सीतामढ़ी, छपरा, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज जाने के लिए प्रवासी मजदूरों को अपने पैसे से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का टिकट खरीदना होगा, प्रशासन का कहना है कि बिहार सरकार उन मजदूरों का पैसा बाद में वापस कर देगी. ये ट्रेन आज रात 8 बजे जबलपुर से रवाना होगी.
श्रमिकों को लेकर रवाना होगी ट्रेन प्रवासी मजदूरों को जब पता चला कि जबलपुर से 18 मई सोमवार को स्पेशल ट्रेन रवाना हो रही है, जो जबलपुर से प्रयागराज, मुजफ्फरपुर, छपरा होते हुए सीतामढ़ी तक जाएगी, जिसके लिए जबलपुर कलेक्ट्रेट और नगर निगम में यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. ट्रेन से जाने वाले श्रमिकों को करीब साढ़े 450 रूपए का टिकट लेना होगा.
प्रशासन का कहना है बिहार सरकार वहां पहुंचने पर श्रमिकों के पैसे वापस कर देगी, लेकिन यहां उन्हें पैसा देना पड़ेगा. ट्रेन में बैठने के पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसलिए यात्रियों को दो बजे जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान में पहुंचना होगा.
ट्रेन 8 बजे जबलपुर से निकलेगी, लेकिन बिना स्क्रीनिंग के किसी को भी जाने नहीं दिया जाएगा, जबलपुर कलेक्टर ने नेशनल हाइवे पर ट्रकों के जरिए और दूसरे साधनों से जाने वाले मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं का मुआयना किया. कई समाजसेवी संगठन हाइवे से गुजरने वालों को खाना-पानी और दूसरी सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं.