जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र में रेत के कारोबार को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. मंगलवार की रात शहपुरा के पड़ाव रेत नाके में रॉयल्टी को लेकर ठाकुर दीपक सिंह और रॉयल्टी लेने वाले लोगों के बीच में विवाद हो गया. इस दौरान रॉयल्टी लेने वाले पक्ष के एक युवक ने दीपक पर फायरिंग कर दी, गोली चलाने के दौरान एक गोली दीपक के जबड़े को चीरते हुए पास से निकल गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
24 से ज्यादा राउंड हुए फायर
घटना के तत्काल बाद उसके साथी उसे जबलपुर के निजी अस्पताल ले गए. दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को 12 से ज्यादा फायर किये. गलियों के खोखे मिले हैं, वहीं हमला करने वाले युवक फरार हैं.
बीजेपी नेता है दीपक सिंह बताया जा रहा है कि रेत नाके से रेत परिवहन को लेकर बीते कुछ दिनों से रॉयल्टी का विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण दीपक रेत नाके पर बातचीत करने पहुंचा था लेकिन दोनों पक्षों में विवाद हो गया और इसी बीच एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. अस्पताल में भर्ती दीपक की हालत नाजुक है. दीपक सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाधिकारी है और जबलपुर रिलाएबल आर्गेनाईजेशन नामक समाजसेवी संस्था का अध्यक्ष है, जो गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने का काम करती है.
श्मशाम में चिताओं का बोझ! श्मशान में पसरा सन्नाटा, सामान्य हो रही है स्थिति
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में दीपक के समर्थक अस्पताल पहुंच गए. पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. शहपुरा नगर को पुलिस ने छावनी के के रूप में तब्दील कर दिया है. इसके साथ ही आसपास के पांच थानों के पुलिस बल और जबलपुर से बड़ी तादात में पुलिस बल शहपुरा रवाना किया गया है.