जबलपुर। शहर के थाना मझौली अंतर्गत इंद्राणा चौक पर रेत के अवैध उत्खनन में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मझौली में रहने वाले उजियार सिंह अपने बेटों के साथ इंद्राना चौक से गुजर रहे थे. इस दौरान वे अपनी लाइसेंसी बंदूक लिए हुए थे. तभी सामने खड़े विकास सिंह ने मोबाइल फोन से उजियार सिंह का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
इस पर उजियार सिंह ने ऐसा करने से मना किया, लेकिन जब विकास सिंह नहीं माना तब दोनों में जमकर विवाद हो गया. तभी उजियार सिंह ने अपनी बन्दूक से गोलियां चलाना शुरू कर दिया. जिससे विकास के पेट और सिर में गोलियां लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उसे बचाने आए एक अन्य युवक प्रशांत सिंह को भी गोलियां लगी हैं और वह भी बुरी तरह घायल हो गया है.