जबलपुर। शहर के बल्देवबाग इलाके में स्थित एक बाइक रिपेयरिंग दुकान में देर रात अचानक आग लग गई. आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया. मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही की पास में ही लगा एटीएम आग की चपेट में आने से बच गया.
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, बाल-बाल बचा SBI का एटीएम - short circuit in jabalpur
जबलपुर के बल्देवबाग इलाके में शार्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.
शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग
दुकान में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. दमकल कर्मी प्रेमलाल पांडेय ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि बल्देवबाग स्थित एक बाइक रिपेयरिंग दुकान में आग लग गई है. जिसके बाद तुरंत दो फायर बिग्रेड वाहनों के साथ टीम मौके पर पहुंची और आग के भड़कने से पहले ही कापू पा लिया.