मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP विधानसभा चुनाव में शोले के किरदारों की एंट्री, जय-वीरू के बाद अब गब्बर पर सियासत, जानें क्या है पूरा मामला - एमपी की ताजा खबर

MP Election Turn into Sholey Movie Show: एमपी में द शोले मूवी के किरदारों की एंट्री हो गई है. जहां सीएम शिवराज ने अपने एक बयान में कमलनाथ और दिग्विजय पर तंज कसते, उन्हें जय-वीरू करार दिया है, तो वहीं अब उनके इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए, सीएम शिवराज की तुलना गब्बर से कर दी है. पढ़ें, आखिर दोनों नेताओं ने क्या बोला...

MP Politics on Sholey Movie
दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान में सियासी वार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 6:49 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 7:27 PM IST

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

जबलपुर।जबलपुर। एमपी में द शोले मूवी शो चल रहा है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि हो रहीं, सियासी बयानबाजी कह रही हैं. एक तरफ जहां शिवराज ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को जय- वीरू न बनने की सलाह दी है, तो वहीं अब दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान की तुलना गब्बर से कर दी है.पूरा मामला कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के बयान से शुरू हुआ. उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की तुलना जय और वीरू से की. जिसके बाद बयानों के राजनीतिक शोलो से प्रदेश में चुनावी आग भी सुलग पड़ी.

इसके बाद आज अनूपपुर में शिवराज सिंह चौहान के दौरे पर रहे. इसी बीच शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में पार्टी के नेताओं के बीच मची बगावत को शांत करने पहुंचे. वे जबलपुर रुके और शोले फिल्म के इर्द-गिर्द चल रही राजनीति पर बयान दे दिया. उनसे कमलनाथ की दिग्विजय के साथ जय-वीरू बताने की बात पर सवाल किया गया.

(एमपी की सियासत में शोले के किरदारों की एंट्री के बीच आइए समझते पूरा मामला...)

क्या बोले शिवराज सिंह चौहान:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर जाते हुए जबलपुर में रुके. जहां मध्य विधानसभा में मची बगावत को शांत करने की कोशिश की और यहां से भारतीय जनता पार्टी के नेता कमलेश अग्रवाल को अपना नामांकन वापस लेने के लिए मनाया. इसी बीच उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि इन दोनों ही नेताओं ने मध्य प्रदेश का नुकसान किया है. अब यह एक दूसरे का मजाक बना रहे हैं. खुद को जय और वीरू की तर्ज पर पेश कर रहे हैं. वे जय और वीरू क्यों बनना चाहते हैं. उन्हें तो कमलनाथ और दिग्विजय ही रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें...

शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि इन दोनों नेताओं ने मध्य प्रदेश का बहुत नुकसान किया है. दिग्विजय सिंह जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब मध्य प्रदेश पिछड़ा हो गया था. कुछ दिनों तक जब कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, उस दौरान कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में जमकर लूट मचाई. इसलिए जनता खुद इन्हें पसंद नहीं कर रही है. आज मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है. इस मौके पर हम सब मध्य प्रदेश को विकसित और आगे बढ़ाने की कामना कर रहे हैं. वहीं, कमलनाथ मध्य प्रदेश को पिछड़ा हुआ कहकर मध्य प्रदेश का अपमान कर रहे हैं.

दिग्विजय सिंह का पलटवार:सीएम शिवराज के बयान के बाद, अब दिग्विजय सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने शिवराज की तुलना शोले फिल्म के गब्बर से कर दी है. उन्होंने कहा, "बीजेपी ने मध्यप्रदेश को पिछले 20 साल से लूटा है. जैसे गब्बर ने किया था. ये जय-वीरू का मुद्दा नहीं है, क्यों इनके झूठ और भ्रष्टाटाचार से प्रदेश की जनता तनाव में है."

Last Updated : Nov 1, 2023, 7:27 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details