मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में शिवराज की लोकप्रियता में नहीं कोई कमी, जबलपुर में भांजियों ने लगाए 'मामा कम बैक' के नारे - जबलपुर में लड़कियों ने शिवराज को घेरा

Girls Slogan Of Mama Come Back: शिवराज सिंह चौहान भले ही अब सीएम न हों लेकिन प्रदेश की जनता जिसमें खासकर महिलाओं और भांजियों में उनकी लोकप्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही. इसी लोकप्रियता का नजारा जबलपुर में देखने मिला.

Girls surrounded Shivraj in Jabalpur
शिवराज सिंह चौहान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 3:37 PM IST

भांजियों ने लगाए मामा कम बैक के नारे

जबलपुर।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ बाय रोड अमरकंटक के लिए पहुंचे. इस दौरान पूर्व सीएम जबलपुर में रुके. इस दौरान एक बार फिर बहनों और भांजियों का प्रेम शिवराज सिंह चौहान के लिए नजर आया. संस्कारधानी में मामा को भांजियों ने रोक लिया. शिवराज सिंह चौहान ने भी बहनों और भांजियों को यह भरोसा दिलाया है कि उन्होंने महिलाओं के हित में जो काम शुरू किए थे, वह बंद नहीं होंगे.

भांजियों ने मामा शिवराज को घेरा:दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिनों के अमरकंटक के दौरे पर हैं. इस दौरान हुए पूर्व सीएम शिवराज जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बरगी बांध के किनारे एमपीटी के रिसोर्ट में रात गुजारी. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जबलपुर से गुजरने के दौरान जबलपुर के हाईवे पर बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने एक छोटा सा आयोजन किया. इसमें शिवराज सिंह चौहान का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था. इसी दौरान उन्हें बहुत सारी लड़कियों ने घेर लिया.

भांजियों ने लगाए कम बैक के नारे: लड़कियों ने मामा कम बैक के नारे लगा लगाए. जिसके बाद पूर्व सीएम सभी भांजियों से मिले. इसके बाद उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बहनों का भाई के प्रति सम्मान बना रहेगा. मामा अपनी भांजियों के साथ रिश्ता बनाकर रखेगा. इसलिए आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अपने भाषण के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि नए मुख्यमंत्री मोहन यादव पर उन्हें पूरा भरोसा है.'

यहां पढ़ें...

पूर्व सीएम से मिलने महिलाओं और भांजियों का लगा तांता: पूर्व सीएम शिवराज अपने भाषण के दौरान यह भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे थे कि लाड़ली बहना योजना के बंद होने की जो बातें चल रही हैं. उन पर भरोसा ना करें और यह योजना बंद नहीं होगी. बता दें पूर्व सीएम बरगी के एक रिसोर्ट में रात गुजारने के बाद अमरकंटक के लिए रवाना हो गए. इस बीच शिवराज सिंह से मिलने के लिए महिलाएं खुद ब खुद आती रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details