जबलपुर।10 जून को होने वाली मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के मुख्य कार्यक्रम के लिए जबलपुर जिला प्रशासन ने जिले के निजी क्षेत्र की 750 बसों को अनुबंधित किया है. जबलपुर जिले के हर ग्राम पंचायत से 1 बस जाएगी. इसके साथ ही हर नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए भी बसों का इंतजाम किया गया है. बता दें कि 10 जून को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पहली किस्त की राशि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी की जाएगी. इसी वजह से ये दिन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.
लाडली बहना योजना कार्यक्रम: मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं के लिए 10 जून का दिन यादगार रहने वाला है. इसी दिन से मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 2023 विधानसभा चुनाव का पहला मास्टर कार्ट खेलेंगे. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की सबसे महत्वाकांक्षी योजना 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' से ही वे चुनावी संग्राम जीतने की तैयारी कर रहे हैं. इसी वजह से इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बड़े पैमाने पर बीजेपी नेता तैयारियां कर रहे हैं.
हर ग्राम पंचायत से हितग्राही लाने का लक्ष्य:जबलपुर की 527 ग्राम पंचायतों के लिए एक-एक बस जाएगी. इसके साथ ही 23 नगर पालिका और नगर पंचायत हैं. इन्हें भी एक-एक बस दी जा रही है और 150 बसों के जरिए जबलपुर नगर निगम क्षेत्र के हितग्राहियों को गैरिसन मैदान लाया जाएगा. पूरा जिला प्रशासन इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी गली मोहल्लों में छोटे-छोटे आयोजन करके लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर रहे हैं.