जबलपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे, जहां स्वामी राघवदेवाचार्य महाराज के जन्म दिवस पर सगड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए और स्वामी राघवदेवाचार्य जी का आशीर्वाद भी लिए. मंत्री कमल पटेल ने बताया कि किसानों की मांग पर धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी (Shivraj government extended date of purchase of paddy) गई है, अब पूरे प्रदेश में 20 जनवरी तक धान खरीदी होगी, धान खरीदी के लिए पुनः एक बार किसानों को मैसेज भेजा जा रहा है. राज्य सरकार किसानों का पूरा धान खरीदेगी.
शिवराज सरकार ने बढ़ाई धान खरीदी की तिथि, खराब फसलों का सर्वे जारी: कृषि मंत्री - शिवराज सरकार ने बढ़ाई धान खरीदी की तिथि
शिवराज सरकार ने बढ़ाई धान खरीदी की तिथि (Shivraj government extended date of purchase of paddy) बढ़ा दी है, इस बात की जानकारी कृषि मंत्री कमल पटेल ने जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया को दी थी.
शिवराज सरकार ने बढ़ाई धान खरीदी की तिथि
उन्होंने हाल ही में बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि के दौरान खराब हुई फसलों के नुकसान पर कहा कि राज्य सरकार पूरे जिले में खराब हुई फसलों का सर्वे करवा रही है. अभी तक के सर्वे में करीब 22 जिलों में 200000 हेक्टेयर से अधिक फसल खराब होने का आंकलन किया गया है.
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है और ऐसे में किसानों का संकट सरकार का संकट है. लिहाजा कृषि बीमा के तहत भी किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा रहा है.