मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माफिया के खिलाफ एक्शन में शिवराज सरकार, 2 करोड़ के बंगले पर चला बुल्डोजर - माफियाओं के खिलाफ एक्शन में शिवराज सरकार

प्रदेश (MP) में माफिया और अपराधियों के खिलाफ शिवराज सरकार (Shivraj govt) लगातार एक्शन मोड में है. इसी क्रम में पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कुख्यात माफिया टिंकू सोनकर पर बड़ी कार्रवाई की है.

jabalpur news
जबलपुर न्यूज

By

Published : Sep 26, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 7:51 PM IST

जबलपुर। प्रदेश (PM) में माफिया और अपराधियों के खिलाफ शिवराज सरकार (Shivraj Govt) लगातार एक्शन मोड में है. इसी क्रम में पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कुख्यात माफिया टिंकू सोनकर पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने माफिया का 2 करोड़ का बंगला जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान 100 से अधिक पुलिसकर्मी और 50 से अधिक नगर निगम और प्रशासनिक कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे. दरअसल, माफिया टिंकू सोनकर (40) पर शराब तस्करी और जुआ फड़ चलाने के मामले हैं.

फिया के 2 करोड़ के बंगले पर चला बुल्डोजर

माफिया के खिलाफ 62 आपराधिक मामले
कुख्यात माफिया टिंकू सोनकर के ऊपर कुल मिलाकर 62 मामले दर्ज हैं, इनमें सबसे ज्यादा मामले शराब तस्करी और जुआ से जुड़े हैं. तस्करी के अलावा धमकी देना, अवैध कब्जे के मामलों में टिंकू सोनकर कई बार गिरफ्तार हो चुका है. हालांकि, समय-समय पर जमानत पर रिहा होता रहा है. शराब तस्करी के जरिए सोनकर ने करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति कमाई थी. इसी के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.

माफिया के बंगले पर चला बुल्डोजर

100 से अधिक लोगों के दल ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस के 110 जवानों के साथ 50 नगर निगम और प्रशासन के कर्माचारी मौके पर मौजूद रहे. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए अधिकारी सुबह 9 बजे ही कैलाशपुरी गुप्तेश्वर निवासी टिंकू सोनकर के घर पहुंच गए. इस दौरान प्लानिंग के अनुसार चारों तरफ की सड़कों को बंद कर अचानक से टिंकू सोनकर को पकड़ने की कार्यवाही को अंजाम देना था, लेकिन आसपास अचानक से जमा बड़ा देखकर कुख्यात माफिया मौके से फरार होने में कामयाह हो गया.
माफिया के बंगले पर चला बुल्डोजर


मकान की कीमत लगभग 2 करोड़
माफिया के फरार होने के बाद पुलिस ने उसके घर को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी. माफिया का ये मकान 6000 वर्ग फीट में बना था, जिस जमीन की कीमत 1.50 करोड़ रुपए और मकान की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई गई है. यह मकान अवैध तरीके से बनाया गया है. दरअसल, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पूरी कार्रवाई की प्लानिंग तैयार की और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से इसे साझा किया.

दिनदहाड़े अगवा कर छात्रा को बनाया बंधक, आरोपी कई दिनों तक करता रहा रेप, फिर दबाव बनाकर रचाई शादी

एसपी ने पहले ही कर ली थी प्लानिंग
इस कार्रवाई के संबंध में बीते 25 सितंबर को 12 बजे ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कार्रवाई अलग-अलग थानों के पुलिसकर्मियों को तैयार रहने के निर्देश दिए. सुबह 9.30 बजे प्रशासन की पूरीट टीम कैलाशपुरी गुप्तेश्वर निवासी टिंकू सोनकर के घर पहुंच गई.

Last Updated : Sep 26, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details