जबलपुर। कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कहा कि 4 दिन पहले हमारे खिलाफ फैसला आता है और फिर ओबीसी आरक्षण जीरो हो जाता है. इसके बाद मॉडिफिकेशन के लिए सुप्रीम कोर्ट में सरकार के द्वारा दरखास्त लगाई जाती है पर जो प्रयास मध्यप्रदेश सरकार को पहले करने थे, वह अब किए जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश में ओबीसी की संख्या देखते हुए यह फैसला सुनाया है. मध्यप्रदेश में ओबीसी की यह एक बड़ी जीत है.
यह न्याय की जीत है : सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि भले ही शिवराज सरकार इसे अपनी जीत मान रही है पर सच तो यह है कि सुप्रीम कोर्ट पहले राउंड में बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं था. सेकेंड राउंड में क्या हुआ, मुझे नहीं पता. विवेक तन्खा ने कहा कि अगर सरकार ओबीसी की हितेषी थी तो फिर ऐसा काम क्यों करते हो कि उनके हर आदेश को चैलेंज किया जाए.उन्होंने कहा कि यह जीत ओबीसी वर्ग की जीत है और न्याय की जीत है.