जबलपुर । राज्यसभा सांसद विवेक तंखा का कहना है, कि देश में अब लोकतंत्र नहीं बचा है. क्योंकि सरकार अब बच्चों पर भी देशद्रोह का मामला लगा रही है. उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करने की बात कही है. तंखा किसान आंदोलन पर टूलकिट को लेकर गिरफ्तार हुई दिशा रवि के बारे में बात कर रहे थे.
स्वतंत्र विचारधारा पर बंदिश ठीक नहीं
विवेक तंखा का कहना है कि महज 21-22 साल की लड़की को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उस ने ट्वीट किया था .तंखा ने कहा देशद्रोह का कानून बच्चों पर लगाना ठीक नहीं है. जो लोग स्वतंत्र विचारधारा के हैं , उन पर बंदिशें नहीं लगाई जा सकती. सोशल मीडिया के जरिए अपनी स्वतंत्र सोच को देश के सामने रखना देशद्रोह नहीं कहलाता.