मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Crime News Jabalpur : ब्लाइंड मर्डर का राज खुला ..पत्नी ने बेटे व चचेरे दामाद से ही कराई पति की हत्या, तीन गिरफ्तार, दो की तलाश - तीन गिरफ्तार दो की तलाश

एक शख्स की हत्या उसकी ही पत्नी व बेटे ने की थी. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके बेटे और चचेरे दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में शामिल दो और आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. हत्या के बाद आरोपियों ने शव के टुकडे कर सिर, हाथ व धड़ अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिये थे. (Secret of blind murder revealed) (wife murder of husband with son) (Three accused arrested in murder Jabalpur)

Three accused arrested in murder Jabalpur
पत्नी ने बेटे व चचेरे दामाद से ही कराई थी पति की हत्या

By

Published : Jun 27, 2022, 7:48 PM IST

जबलपुर। पुलिस ने अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश कर मृतक की पत्नी, बेटे व चचेरे दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीओपी भावना मरावी ने बताया कि 19 जून की शाम ग्राम कोनीकला के कोटवार ने गांव के बाहर खेत के चादर से बंधी एक लाश मिलने की सूचना दी थी. चादर को खोलकर देखा गया तो सिर व हाथ नहीं थे. तलाशी के दौरान लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम मुरगवां थाना कटंगी में सिर व हाथ मिले.

संदेह के आधार पर पत्नी व बेटे से पूछताछ :हाथ में एमके तथा ओम गुदा हुआ था. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि ग्राम कोनीकला निवासी मनोज सिंह उम्र 44 साल 18 जून से लापता है. मृतक के फोटो को देखकर उसकी पत्नि कलेष बाई उम्र 40 तथा बेटे कविराज उम्र 24 ने उसकी शिनाख्त की. उन्होंने जिस चादर व खोल में लाश लिपटी थी, उसे घर का बताया था. इसके बाद पुलिस ने उनसे शंका के आधार पर पूछताछ की. इस पर पत्नी व बेटे ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.

शराबखोरी से परेशान थी पत्नी :उन्होंने पुलिस को बताया कि मनोज सिंह ने पुश्तैनी जमीन कुछ समय पूर्व बेची थी. जमीन की रकम वह शराबखोरी में उडा रहा था. शराब पीकर अक्सर वह उनके साथ मारपीट करता था. भविष्य की चिंता करते हुए उन्होंने मृतक के बड़े भाई के दामाद अभिषेक राजपूत उम्र 26 साल निवासी भेडाघाट के साथ हत्या की साजिश रची.

Indore Crime News : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक को घर के दरवाजे पर ही मार डाला, परिजनों को भी पीटा

हत्या के बाद शव को क्षत-विक्षत किया :इसमें अभिषेक ने अपने दो दोस्तों को शामिल किया था. योजना के तहत 18 व 19 की रात को सभी एकत्र हुए और बेटे ने पहला प्रहार करते हुए पिता की गर्दन काट दी. इसके बाद रिश्ते के दामाद व उसके दो साथियों ने उसके हाथ काटे और धड़ को चादर व खोल में लपेटकर गांव के बाहर फेंक दिया. सिर व हाथ लगभग 15 किलोमीटर दूर फेंके थे. (Secret of blind murder revealed) (wife murde of husband with son) (Three accused arrested in murder Jabalpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details