जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में दूसरी वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है, जो 26 से 29 जनवरी तक चलेगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में विश्व के 15 देशों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे. वहीं केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल सहित फ्रेंच, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में रामायण का अनुवाद करने वाली हस्तियां भी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही हैं.
इसके पहले 2016 में हुआ था आयोजन
बता दें कि पहली वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी साल 2016 में जबलपुर में ही हुआ था, लेकिन इस बार होने जा रही दूसरी वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन और स्वरूप ज्यादा भव्य होने वाला है. इस बार इस आयोजन में विदेश मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और प्रदेश शासन सहयोग करने आगे आया है. इस आयोजन का मुख्य मकसद रामायण के महत्व से देश-दुनिया को परिचित कराना है. खास बात ये है कि इस बार हो रही वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में राम मंदिर निर्माण को लेकर कई अनुभवी इंजीनियर जो इस दिशा में काम कर रहे हैं, वो भी शिकरत करेंगे. वहीं वर्षों पुराने राम सेतु निर्माण को लेकर भी विशेषज्ञ और जानकार अपना संबोधन वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में देने वाले हैं. इस आयोजन को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं.