मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में कोरोना से हुई दूसरी मौत, मोक्ष संस्था ने किया अंतिम संस्कार - अंतिम संस्कार

जबलपुर में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई जिसके बाद मोक्ष संस्था ने ही उनका पूरे हिंदु रिवाज से अंतिम संस्कार किया परिवार के सिर्फ दो लोग ही शामिल हुए.

Second death due to corona
कोरोना से हुई दूसरी मौत

By

Published : May 4, 2020, 6:45 PM IST

Updated : May 5, 2020, 12:05 AM IST

जबलपुर।कोरोना संक्रमण मध्यप्रदेश में अपने पैर पसार चुका है, जबलपुर में भी कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. वहीं आज शहर में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है आज सुबह अचानक मरीज की तबीयत खराब हुई और मौत हो गई.

कोरोना से हुई दूसरी मौत

मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी मोक्ष संस्था ने उठाई, वहीं उनके परिवार से सिर्फ दो लोगों को अनुमति दी गई. वॉलंटियर शव को चोहानी श्मशान घाट में लेकर पहुंचे जहां उनका पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही वहीं परिवार में उनके भाई मौजूद रहे.

जानकारी के मुताबिक मृतक का बेटा स्विट्जरलैंड में हैं और बेटी विशाखापटनम में रहती है. जबलपुर में वो अपनी पत्नी के साथ रहते थे, जिसके चलते उनके दोनों बच्चे अंतिम समय में उनके साथ नहीं थे. जिसके चलते मोक्ष संस्था ने ही उनका अंतिम संस्कार किया.

Last Updated : May 5, 2020, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details