जबलपुर। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. गरीबों का राशन किराना व्यापारियों को ब्लैक में बेचे जाने के मामले में प्रशासनिक अमला हरकत में आया और डोंगर झांसी राशन की दुकान में छापेमारी की. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.
एसडीएम जेपी यादव और तहसीलदार प्रीति नागेंद्र ने अचानक राशन दुकान का निरीक्षण करते हुए गरीबों को वितरित होने वाले अनाज का हिसाब-किताब देखा और जरूरी दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान ग्रामीणों ने लिखित शिकायत देते हुए एसडीएम को बताया कि राशन दुकान की आड़ में गोरखधंधा किया जा रहा है. गरीबों को समय पर राशन ही नसीब नहीं होता हैं.
ग्रामीणों ने एसडीएम से राशन दुकान संचालक को हटाने की मांग की. मालूम हो कि शहपुरा जनपद अंतर्गत आने वाले डोंगर झांसी राशन दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में महिला सेल्समैन रात के समय किराना व्यापारियों को चना और गेहूं बेचते हुए दिखी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शहपुरा जनपद से लेकर जिला खाद्य विभाग में हड़कंप मच गया था.