जबलपुर। सपनों की उड़ान की कोई सीमा नहीं होती, बस हौसलों की जरुरत होती है. ऐसे ही प्रतिभाशाली लोगों का हौसला बढ़ाने में मध्यप्रदेश सरकार पीछे नहीं है. हाल ही में शहर की रहने वाली पवित्रा नामदेव समेत 170 प्रतिभाशाली बच्चों की उपलब्धि पर सरकार ने उन्हें स्कूटी गिफ्ट की है. पिता टेलर और मां बस कंडेक्टर हैं, इसके बाद भी आर्थिक मजबूरी पवित्रा जैसे बच्चों के लिए राह का रोड़ा नहीं बनीं. उन्होंने शहर के सबसे बड़े सरकारी स्कूल में बायोलॉजी स्ट्रीम में न सिर्फ टॉप किया, बल्कि उनकी इस उपलब्धि पर सरकार ने उन्हें सम्मानित भी किया.
1. तहसीलदार बनना चाहती हैं पवित्रा:बेहद गरीब परिवार से आने वाली पवित्रा नामदेव एमएलबी स्कूल की टॉपर हैं. उन्होंने हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा में स्कूल में टॉप कर 92% अंक हासिल किए. पिता और मां को अपनी उपलब्धि का श्रेय देती पवित्रा ने बताया, "उनके परिवार ने उन्हें पढ़ा लिखा दिया, उन्हीं की दी हुई सीख ने मुझे आगे बढ़ने का जज्बा दिया, उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनकी पढ़ाई लिखाई से इतना बड़ा तोहफा हासिल होगा. वो आगे जाकर तहसीलदार बनना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें... |