मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच स्कूलों ने बदला पढ़ाने का तरीका, मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र

मध्यप्रदेश में कोरोना की वजह से स्कूल, कॉलेज पूरी तरह बंद हैं. इससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऐसे में स्कूलों ने घर बैठे बच्चों को पढ़ाने का तरीका निकाला है. पढ़िए पूरी खबर..

jabalpur news
स्कूलों ने बदला पढ़ाने का तरीका

By

Published : Apr 13, 2020, 6:33 PM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस की वजह से पूरे समाज में बदलाव आ गया है. लोगों के रहन-सहन के तरीके बदल गए हैं. स्कूलों ने भी पढ़ाने लिखाने का तरीका बदल दिया है. ज्यादातर स्कूलों ने बच्चों के पैरंट्स का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. इसके साथ ही स्कूल की वेबसाइट पर भी लर्निंग मेटेरियल भेजा जा रहा है. टीचर सब्जेक्ट से जुड़ी हुई चीजों के वीडियो बनाकर डाल रहे हैं. बच्चों को भी यह नई क्लास बहुत पसंद आ रही है.

बच्चों को गर्मी के सीजन में स्कूल नहीं जाना पड़ रहा है और घर बैठे ही मोबाइल के जरिए पढ़ाई हो रही है. खाली समय में बच्चों के पास भी कोई काम नहीं था. इसलिए इस व्हाट्सएप क्लास ने बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी व्यस्त कर दिया है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस की वजह से परिवार के लोग भी बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.

बच्चे मैदानों में तो दूर सड़कों पर भी नहीं खेल पा रहे हैं. इसलिए परिवार के लोगों को लग रहा है कि इस तरीके से बच्चों के खाली समय का सदुपयोग हो पा रहा है और वे कोरोना वायरस के संक्रमण से भी बचे हुए हैं. हालांकि बच्चे स्कूल को मिस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details