जबलपुर।शहर के गढ़ा इलाके में एक बच्ची अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी. इस दौरान वो सड़क किनारे से चल रही थी तभी शहर के एक निजी स्कूल की बस ने पीछे से बच्ची को टक्कर मार दी. ये पूरी घटना पास में ही लगे एक CCTV में कैद हो गई.
स्कूल बस ने बच्ची को मारी टक्कर , CCTV में कैद हुई घटना - bus hits girl
जबलपुर के गढ़ा इलाके में एक स्कूल बस ने बच्ची को टक्कर मार दी, वहीं ये घटना CCTV में कैद हो गई.
स्कूल बस ने बच्ची को टक्कर मारी
बाद में जब वीडियो निकाला गया तो पता लगा की एक्सीडेंट के बाद भी बस ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और मौके से भाग गया. हालांकि बच्ची को बहुत ज्यादा चोट नहीं आई है, लेकिन घटना बड़ी भी हो सकती थी. वहीं बच्ची के परिवार के लोगों ने जबलपुर के मदन महल थाने में स्कूल बस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
Last Updated : Feb 18, 2020, 12:04 PM IST