मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सट्टा किंग गिरफ्तार, कई जिलों में फैले आरोपी के तार - जबलपुर

जबलपुर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सट्टा व्यापारी के साथ अन्य 15 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि जबलपुर सहित प्रदेश के अन्य 8 जिलों में भी जबलपुर सट्टा किग बिरजू महेश्वर के तार जुड़े हुए थे.

Satta King arrested in Jabalpur
सट्टा किंग गिरफ्तार

By

Published : Jan 6, 2021, 11:45 AM IST

जबलपुर। शहर के आसपास के 8 जिलों में सट्टे का संचालन करने वाले सट्टा किंग बिरजू महेश्वरी और उसके सट्टा लिखने वाले 15 सटोरियों को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मोबाइल और इलेक्ट्रानिक समान भी बरामद किए हैं.

  • मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की कोतवाली के पास रहने वाला बिरजू महेश्वर महेश भवन के थर्ड फ्लोर स्थित अपने फ्लैट में बहुत बड़े स्तर पर सट्टे का संचालन करता है,
सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से महेश भवन के थर्ड फ्लोर मे बिरजू महेश्वरी के फ्लैट मे दबिश दी.

  • जिम की आड़ में सट्टे का अवैध कारोबार

बता दें कि सट्टा किंग बिरजू जिम की आड़ में सट्टे का अवैध करोबार करता था. पुलिस गिरफ्त में आने के कुछ घंटे पहले ही सट्टा किंग ने 43 लाख रुपए का हिसाब बनाया था. पुलिस ने मौके से 45 मोबाइल, 24 कैलकुलेटर और नगद 13 हजार रुपए, सैकड़ों डायरी और जिम का सामान, टीवी, ए.सी. सहित अन्य सामानों को जब्त किया है.

  • दिखावे के लिए लगी थी जिम की मशीनें

फ्लैट के अंदर जिम करने के लिए मशीनें लगी हुई थी, लोगों को लगता था कि यहां सब जिम करने आते हैं. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद सट्टा व्यापारी का सच सामने आया.

  • जबलपुर सहित कई जिलों में फैले है सट्टे के तार

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सट्टा किंग का कारोबार जबलपुर के अलावा नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, सतना, उमरिया, मण्डला, दमोह में भी फैला हुआ है. वहीं पुलिस जिले के अलावा अन्य जिलों के किन सटोरियों के पास सट्टा किंग की तार जुड़ी हुई है, इस सम्बंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details