जबलपुर। रामायण से ज्यादा दुनिया में कोई भी वित्त नहीं है, सबसे श्रेष्ठ कोई वित्त है,और सबसे श्रेष्ठ कोई धन है तो वो रामायण है. ये कहना है कथावाचक मोरारी बापू का. संस्कारधानी जबलपुर में दूसरी बार हो रही वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस के समापन दिवस पर कथावाचक मोरारी बापू पहुंचे. जहां उन्होंने रामायण के प्रति अपनी श्रद्धा और उनका अलग-अलग तरह से बखान करने वालों को सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में अमेरिका,थाईलैंड सहित भारत के लोग भी शामिल हैं.
पहली बार जबलपुर पहुंचे कथावाचक मोरारी बापू ने कहा कि वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में कुछ समय का साक्षी बनने का जो उन्हें सौभाग्य मिला है. वो उन्हें हमेशा याद रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से सुनता आ रहा हूं कि रामायण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक विभाग खोल रहा है और भगवान राम का वैश्विक बनाया है. ऐसी सरकार अगर भगवान राम की पूजा स्वयं करें तो ये बहुत ही आनंद की बात है.