जबलपुर।मरीजों काइलाज कर रहे एक बड़े डॉक्टर के नाम पर जबलपुर में मरीजों को लूटा जा रहा है. संस्कारधानी हॉस्पिटल (Sanskardhani Hospital) के संचालक ने हार्ट के बड़े डॉक्टर (Heart Doctor) के नाम पर दमोह से आई एक महिला को पहले भर्ती करवा लिया. यही नहीं मरीज का आयुष्मान योजना का कार्ड (Aushman Scheme Card) होने के बाद भी मरीज के परिजनों से 20 से 25 हजार रुपये वसूले. दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रखने के बाद जब हार्ट के डॉक्टर ने इलाज नहीं किया, तो महिला के बेटे ने अपनी मां को संस्कारधानी अस्पताल से ले जाकर दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां अब मरीज की हालत बेहतर है.
एम्बुलेंस चालक ने की फर्जीवाड़े की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, दमोह निवासी किसानी करने वाले वीरेंद्र नायक की मां आजाद बाई को हार्ट संबधित बीमारी है. वीरेंद्र ने कुछ दिन तक अपनी मां का इलाज दमोह में करवाया. जब आराम नहीं मिला तो उसने अपनी मां का इलाज जबलपुर में करवाने के लिए एक एम्बुलेंस चालक से बात की. एम्बुलेंस चालक ब्रजेश शुक्ला ने वीरेंद्र की मां को दमोह से सीधे जबलपुर में संस्कारधानी हॉस्पिटल लाया और डॉक्टरों से मिलवा दिया. संस्कारधानी हॉस्पिटल संचालक (Hospital Manager) ने भी मरीज को बिना सोचे समझे भर्ती कर लिया.
दो दिन तक नहीं किया इलाज
वीरेंद्र नायक की मां को संस्कारधानी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. परिजनों ने पूछा कि इलाज कब होगा, तो अभी-अभी करते-करते दो दिन तक आजाद बाई को अस्पताल में ही रखा. इस दौरान कार्डियो डॉक्टर (Cardio Doctor) को नहीं बुलाया गया. इधर, आयुष्मान योजना कार्ड होने के बाद भी वीरेंद्र से करीब 25 हजार रुपये वसूल गए. जब कार्डियो डॉक्टर आया, तो वीरेंद्र अपनी मां को वहां से दूसरे अस्पताल में ले गया.