जबलपुर। शहर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के लम्हेटा घाट पर देर रात रेत माफिया ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक स्वदीप पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
रेत माफियाओं की पिटाई से गई युवक की जान, जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर में पुरानी रंजिश के चलते रेत माफियाओं ने बीती रात एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
लम्हेटाघाट रोड पर देर रात स्वदीप पटेल अपने चाचा आशीष पटेल के साथ एक ढाबे पर खाना खा रहा था, तभी वहां अमित सोनकर, पवन सोनकर, तारेंद्र लोधी और दुर्गेशा झारिया पहुंचे, जिन्होंने रेत के कारोबार को लेकर स्वदीप से विवाद करना शुरू कर दिया. इस दौरान आशीष ने बचाव करने की कोशिश की, लेकिन चारों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. सीने में चोट लगने की वजह से वह बेहोश हो गया और चारों आरोपी वहां से धमकी देकर चले गए.
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने स्वदीप को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. स्वदीप और रेत माफिया के बीच पहले भी विवाद हुआ था. इसी रंजिश के चलते बीती रात चारों ने उसके साथ मारपीट की थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.