जबलपुर। संस्कारधानीजबलपुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किन्नरों ने संत अखिलेश्वरानंद महाराज से गुरु दीक्षा ली. दीक्षा लेने के बाद किन्नरों ने प्रण लिया कि वह हमेशा सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर रहेंगे.
संत अखिलेश्वरनंद महाराज से गुरु दीक्षा लेते हुए उन्होंने कहा कि अब हमारा पूरा जीवन सनातन धर्म को आगे बढ़ाने पर रहेगा. स्वामी अखिलेश्वरानंद भी किन्नरों को गुरु दीक्षा देते हुए शांति का अनुभव महसूस कर रहे थे. स्वामी अखिलेश्वर आनंद महाराज ने कहा कि समाज में किन्नर अपने आप को अपेक्षित महसूस कर रहा है आज इनका पूरा जीवन अधर में है और न ही इन्हें आमजन स्वीकार कर रहे हैं और न ही शासन.