जबलपुर।मंगलवार को मध्य प्रदेश में धान खरीदी की अंतिम तारीख है. किसानों को अगले 5 दिनों में धान का भुगतान मिल सकता है, यह दावा कृषि मंत्री सचिन यादव ने किया है. वहीं मंत्री सचिन यादव ने कहा कि, जितनी धान उन्होंने खरीदी है, उतनी पिचली सरकारें नहीं खरीदतीं थी और 5 दिनों के भीतर किसानों को धान का भुगतान हो जाएगा. कृषि मंत्री ने यह बात जैविक खेती करने को लेकर हो रही मंत्रणा में कही.
किसानों को 5 दिन में मिल जाएगा धान का भुगतान- कृषि मंत्री सचिन यादव - जबलपुर में कृषि मंत्री
जबलपुर में कृषि मंत्री सचिन यादव ने दावा किया है कि, किसानों को अगले 5 दिनों में धान का भुगतान मिल जाएगा. कृषि मंत्री ने यह बात कृषि विभाग के अधिकारियों और एग्रिकल्चर कॉलेज के शिक्षकों के साथ हो रही मंत्रणा में कही.
मंत्री सचिन यादव ने कहा कि, वर्तमान रासायनिक खेती के कारण गांव में भी लोग कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं, इसलिए लोगों को जैविक खेती की आदत डालनी चाहिए और जैविक खेती ही करना चाहिए.
किसान सम्मान निधि के मुद्दे पर बोलते हुए सचिन यादव ने कहा कि, 'केंद्र सरकार का ये आरोप गलत है कि, हमने किसानों के नाम नहीं दिए, बल्कि इन्होंने तो 15 लाख देने की बात कही थी, वो कहां है यह बताएं'. जबलपुर में सचिन यादव ने कृषि विभाग के अधिकारियों और एग्रिकल्चर कॉलेज के शिक्षकों से चर्चा की.